अगर आप ''फाइट फॉर राईट''पर कुछ लिखना चाहते है तो मेंबर बनने के लिए हमे ईमेल करे- right.for.fight@gmail.com पर! साथ ही साथ ऐसे लेखकों से अनुरोध है की वे इस ब्लॉग की मेम्बरशिप के लिए ईमेल न करे जिनका दिल कमजोर हो!!

Website templates

Monday, February 15, 2010

वेलेण्टाइन डे के दिन भगवान को प्यारे हो गये पांच किसान


विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं में कोई कमी नहीं आ रही है. रविवार को भले ही पुणे विस्फोट के कारण वेलेण्टाइन डे का शोर न हुआ हो लेकिन महाराष्ट्र के ही विदर्भ इलाके में इसी िदन पांच किसानों ने आत्महत्या कर ली.
विदर्भ के किसानों पर काम करनेवाली संस्था विदर्भ जन आंदोलन समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 14 फरवरी को पांच किसानों ने आत्महत्या कर ली. इन किसानों के नाम हैं- सुनील देशमुख, नेर (यवतमाल), सचिन लोखण्डे, केवलत (अमरावती), बालकृष्ण वाखोडे, दानापीर (अकोला), मनकारा बाई, अंटारी (अकोला) और गुलाबराव, बुल्ढाणा के किसान हैं. समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में आत्महत्या के कारणों के बारे में बताया गया है कि पूरा विदर्भ सूखे की चपेट में है और पूरे विदर्भ में किसान आत्महत्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले पांच दिन में 16 किसान आत्महत्या कर चुके हैं जो अमरावती, बुल्ढाणा, अकोला और वर्धा के हैं.
विदर्भ के 14000 गांव सूखे की चपेट में हैं और सरकारी सहायता पूरी तरह से निल है. विदर्भ जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी का कहना है कि किसानों की खेती चौपट हो गयी है और उनके लिए खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं है. न तो पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो पा रही है और न ही इंसानों के लिए भोजन की. किशोर तिवारी का कहना है कि इस साल की परिस्थितियां 2006 की स्थिति से भी भयानक है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदर्भ का दौरा किया था. किशोर तिवारी का कहना है कि इतनी विषम परिस्थिति होने के बावजूद सरकार का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है.
विदर्भ में सूखे की चपेट में अब तक 40 हजार से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. समिति का कहना है कि यह आंकड़ा तो सरकारी है, वास्तविकता इससे और अधिक भयानक है.

Friday, February 12, 2010

सलीम ख़ान के पत्रकार भाई समीउद्दीन नीलू (यू पी पुलिस द्वारा उत्पीड़ित) को मानवअधिकार आयोग से राहत, यू पी सरकार को ५ लाख मुआवजा देने का निर्देश

बचपन से सुना करते थे कि ऊपर वाले के यहाँ देर है अंधेर नहीं ! लेकिन देश के मौजूदा सड़े हुए तंत्र में जिस तरह से आम जनता का भरोसा उठ गया है वह भी एक गंभीर समस्या ही है. समीउद्दीन नीलू उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले में विगत एक दशक से ज़्यादा समय से हिंदी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में बतौर संवाददाता अपनी सेवा कर रहें हैं. शीर्षकान्तर न हो इसलिए मैं यह बताना चाहूँगा कि कैसे मेरे भाई को यूपी की बल्कि लखीमपुर-खीरी की एस पी 'पद्मजा' ने अपने सरकारी पॉवर का दुरुपयोग करते हुए मानवता के क्रूरतम, तंत्र के दुष्टतम कृत्य को मात्र अपने गलत व समाज विरोधी कार्यों को छिपने के उद्देश्य से, जान से मारने की कोशिश (एनकाउन्टर) की और अपने नीचे कार्य करने आले पुलिस वालों की सहायता के ज़रिये उन्हें वन्य जीव अधिनियम के केस में फ़र्ज़ी तरीक़े से जेल भिजवा दिया.

लेकिन कहते हैं कि सांच को आंच नहीं, बस कुछ ऐसा ही हुआ. लखनऊ मंडल और बरेली मंडल में वकीलों, किसानों, मजदूरों, पत्रकारों और हाकरों द्वारा किये गए जन-आन्दोलन के चलते प्रशासन के बालों में जूं रेंगी और उन्हें लगभग 9 दिन जेल में रहने के बाद राहत नसीब हुई. मैं जब उनसे मिलने जेल गया था (मैं जेल ही पहली मर्तबा गया था) वहां कैदियों की हालत देख मेरे तो रोये खडे हो गए. अपने भाई को जेल में इस तरह बंद देख मैं खूब रोया. मेरे सबसे छोटे चाचा जो कि पीलीभीत बार एसोशियेशन के अध्यक्ष है अपने सहयोगी वकीलों के साथ उन्हें देखने आये. इस तरह से उन्हें लगभग 9 दिनों के बाद प्रशासन ने जेल से रिहा करने के निर्देश दे दिए. मामला विधान सभा और विधानं परिषद् में भी उठा....
सम्बंधित खबर यहाँ पढ़ें...

अ×Ú ©ÁæÜæ â¢ßæÎÎæÌæ ÙèÜê ·ô 5 Üæ¹ LÂØð Îð ØêÂè âÚ·æÚÚæcÅþèØ ×æÙßæçÏ·æÚ ¥æØô» Ùð ·è â¢SÌéçÌ
¥Øæð» Ùð ×æÙæ, ÂéçÜâ ·æ ÃØßãæÚ çÙ¢ÎÙèØ
Ù§ü çÎËÜè/¹èÚèÐ
ÚæcÅþèØ ×æÙßæçÏ·æÚ ¥æØô» Ùð ÂéçÜâ …ØæÎÌè ·ð çàæ·æÚ ¥×Ú ©ÁæÜæ ·ð ܹè×ÂéÚ ¹èÚè â¢ßæÎÎæÌæ â×è©Î÷ÎèÙ ÙèÜê ·ô ØêÂè âÚ·æÚ mæÚæ Â梿 Üæ¹ LÂØð ·è ¥æçÍü· âãæØÌæ çΰ ÁæÙð ·è â¢SÌéçÌ ·è ãñÐ ÙèÜê ·ô ©â â×Ø ÂéçÜâ ÂýÌæǸÙæ ·æ çàæ·æÚ ÕÙæØæ »Øæ ÁÕ ßã ¥çÖÃØçvÌ ·è SßÌ¢˜æÌæ ·ð ¥ÂÙð â¢ßñÏæçÙ· ¥çÏ·æÚô´ ·ð ¥¢Ì»üÌ ¥ÂÙè ÇKêÅè ÂÚ ÍðÐ ¥æØô» Ùð Úæ…Ø ·ð ×éwØ âç¿ß âð ·æÚüßæ§ü ·ð ÕæÚð ×ð´ Àã âŒÌæã ×ð´ çÚÂôÅü ÎðÙð ·ô Öè ·ãæ ãñÐ
ÙèÜê ·ð ×æ×Üð ×ð´ ¿æÚ ÈÚßÚè 2010 ·ô ·æÚüßæ§ü ·ÚÌð ãé° ©â·ð Âêßü ·ð çàæ·æØÌ Â˜æ ·ð ×Î÷ÎðÙÁÚ ¥æØô» Ùð ×æÙæ ãñ ç· Øã ×æ×Üæ Ù çâÈü °· ÂéçÜâ ¥ÈâÚ ·è çÁÎ, ÎéÃØüßãæÚ ·æ ãñ ßÚÙ °· ÃØçvÌ ·ð çÁ¢Îæ ÚãÙð ·ð ¥çÏ·æÚ ·ô ¹ÌÚð ×ð´ ÇæÜ ÎðÙð ·æ ãñÐ ¥æØô» Ùð Øã Öè ©ËÜð¹ ç·Øæ ç· âç¿ß, Úæ…Ø âÚ·æÚ ØêÂè Ùð 10 ÙߢÕÚ 2009 ·ð ¥ÂÙð ˜æ ×ð´ Øã Sßè·æÚ ç·Øæ ãñ ç· Øã ·ðâ ÙèÜê ·ð ×æÙßæçÏ·æÚ ãÙÙ ·æ âèÏæ ×æ×Üæ ãñÐ
§â ×æ×Üð ×ð´ ©ËÜð¹ÙèØ ãñ ç· ÂýàææâÙ ·æ ÙÁçÚØæ ˜æ·æÚ ·ð ×æÙßæçÏ·æÚ ·ð ãÙÙ ·ô Ìô ·æÈè ·× ·Ú·ð ¥æ¢·Ùð ·æ Úãæ ÁÕç· Îôáè ¥ÈâÚô´ ¹æâ·Ú ̈·æÜèÙ °âÂè °Ù ÂÎ÷×Áæ ·ô Õ¿æÙð ·æ ÚãæÐ §â·ð ¿ÜÌð ÙèÜê ·ô ÛæêÆð ×é·Î×ð ×ð´ È¢âæØæ »Øæ ¥õÚ ÁðÜ ×ð´ Öè Ú¹æ »Øæ.

Sunday, February 7, 2010

भूतों की खबर लीक कर रहा हूँ.......!!!!!

मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!
मेरे प्यारे-प्यारे-प्यारे भाईयों और उससे भी प्यारी बहनों तथा माताओं....एवं अन्य तमाम किस्म के लोगों इधर मेरी इस दुनिया में मतलब भूतों की दुनिया में आदमी की इस दुनिया पर बहुत ज्यादा ही विचार विमर्श हो रहा है.....!!विचार-विमर्श इस बात पर,कि आदमी जो सोचता है,वो बोलता क्यूँ नहीं,और जो बोलता है,वो कभी भी करता क्यूँ नहीं...और जो उसे कभी भी करना ही नहीं होता वो आखिर बोलता भी है तो बोलता ही क्यूँ है....??आदमी आखिर है तो है क्या...!!आदमी को इस धरती में आपस में मिलकर रहने के ढंग क्यूँ नहीं आते,और कहने को तो बड़ा ही बुद्धिमान-विद्वान और ना जाने क्या-क्या बनता है....मगर दरअसल वो तो किसी एक साथ तक रहने के काबिल नहीं....और दुनिया-भर के मिलन की बातें करता रहता है....एक तक के साथ भी उसके झगड़ने की कोई सीमा नहीं है...तिस पर इतनी बड़ी-बड़ी बातें....बाप रे-बाप आदमी है कि क्या है.....??
धरती पर जीने का मतलब आखिर क्या हो सकता है....सुन्दर ढंग से जीने का अर्थ तो प्रेम से ही जीना होता होगा.....है ना....!!मेरे ख्याल से इत्ती सी बात इक इत्ते से छोटे-से बच्चे को भी पता होगी....लेकिन तमाम तरह के अनाप-शनाप ज्ञान को अपने भीतर समेत लेने के बावजूद आदमी की दुनिया में आखिर सही अर्थ में प्रेम क्यूँ नहीं मौजूद है....उसकी दुनिया प्रेम की भूखी क्यूँ है....और उस भूख के बावजूद भी उसकी दुनिया ऐसी मारकाट क्यूँ है....धरती पर ऐसा क्या नहीं है....जो आदमी की भूख और प्यास नहीं मिटा सकता....मगर इस शारीरिक भूख और प्यास से परे भी कुछ ऐसी भूख और प्यास है जो उसे अपने-आप से ना मिलकर किसी और से प्राप्त होती है.... और उसे पूरा करने के लिए यह सारी मारकाट....धोखाधड़ी....बेईमानी....फरेब....और ना जाने क्या-क्या कुछ रचा जाता है.....!!
प्राकृतिक रूप से घटने वाली भूख-प्यास का तो सही इंतजाम भी हो.....मगर इस अहंकार की भूख और प्यास का क्या किया जाए जिसके लिए आदमी इतने-इतने-इतने यत्न करता है....कि उसकी सारी उर्जा इसी सब में नष्ट होती जाती है....यहाँ तक कि यह उर्जा खोकर आदमी यह समझने लायक भी नहीं रहता....कि उसके द्वारा इतना छल-फरेब किये जाने के वास्तविक परिणाम आखिर क्या हुए....तुरत-फुरत तो खैर उसके मन-मुताबिक परिणाम सामने अवश्य दिखाई पड़ रहे हैं....मगर क्या ये परिणाम आदमियत की सेहत के लिए वाकई बेहतर हैं....??
जाति-धरम-रंग-नस्ल-वर्ग और ना जाने किन-किन खांचों में बंटी हुई इस दुनिया में आने वाली नस्ल के लिए कौन से सन्देश छिपे हुए हैं.....हर-इक सेकण्ड पर कहे जा रहे हमारे-झूठ-पर-झूठ....छल-प्रपंच और ना जाने किन-किन बातों से हमारे बच्चे कौन-कौन-सा सन्देश पा रहें हैं.....और जब हम खुद किसी दुसरे के साथ जिस तरह के रंग बदल-बदल कर पेश रहे हैं......तो हमारे बच्चे आगे आने वाली दुनिया में और कौन-कौन से नए रंग बदलेंगे.....??......एक दुसरे से आगे बढ़ने के लिए एक दुसरे को बड़े सपाट ढंग से गिराते चलते हैं...उससे हमारे नए होनहार क्या सीख रहे हैं.....और जब कि आदमी ही उन्हें आदमियत के संस्कार नहीं दे पा रहा है....तो वह क्यूँकर यह अपेक्षा अपने बच्चों से रख पायेगा कि ये बच्चे एक होनहार दुनिया रच भी पायेंगे.....!!
इस विमर्श के बाद भूतों में एकबारगी तो यह राय कायम हुई....कि धरती के सारे आदमियों को क्यूँ ना मार ही डाला जाए....इससे क्या होगा कि सिर्फ आदमी की जात ही लुप्त होगी.....बाकी के सारे प्राणी तो नष्ट होने से बच पायेंगे.....मगर कुछ बुजुर्ग भूतों के बीच-बचाव से यह राय रद्द कर दी गयी.....कि यह काम भूतों का नहीं यह कार्य तो दुनिया के रचयिता है.....जब उसे खुद यह लगने लगेगा कि आदमी के कारण उसकी यह सुन्दर सी सृष्टि नष्ट होने को आई है.....तो वह खुद आदमी को...................!!
करोड़ों भूतों की आम राय कुछेक बुजुर्ग भूतों के कहने पर रद्द कर दी गयी है.....यह खबर मैं राजीव थेपडा नाम का यह भूत जान-बूझ करलीक कर रहा हूँ.....शायद इस बात में आदमी की जात के लिए कुछ पोजेटिव सन्देश छूपे हुए हों.....क्या आदमी यह आवाज़ सुन भी रहा है....क्या आदमी के लिए किसी भी बात के लिए कोई सबक भी है.....क्या आदमी सचमुच एक समझदार जीव है.....क्या सचमुच वह कुछ सीखता भी है......????